रुडकी, नवम्बर 9 -- दल्लावाला, खानपुर स्थित रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज में रविवार को राज्य स्थापना की 25वीं जयंती मनाई गई। इसमें छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाद में कॉलेज प्रशासन द्वारा रंगोली और क्विज प्रतियागिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में मनीषा, मोना और तनिषा प्रथम स्थान हासिल किया। डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार मौर्य ने उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत की। उन्होंने कहा की छोटे राज्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। उन्हें पढ़ लिखकर यह जिम्मेदारी उठाने लायक बनाना चाहिए। इससे पहले छात्रा साक्षी, सरस्वती, वंदना और नीलम की टीम ने स्वागत गीत पेश किया। साथ ही बुलबुल की टीम ने सामूहिक नृत्य और आंचल ने मेरा ...