बिजनौर, नवम्बर 29 -- आर्यन्स कॉन्वेन्ट एकेडमी जूनियर विभाग के विद्यार्थियों के बीच रंगोली प्रतियोगता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा छह के विद्यार्थियों ने सबसे सुन्दर रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या डॉ रजनी शर्मा ने कहा रंग हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए हमें हमेशा जीवन को रंगों से सराबोर करना चाहिए। विभिन्न रंग हमारे देश की अनेकता में एकता के सूचक हैं। बच्चों को प्रशस्ती - प्रत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निर्णायक मंडल में पंकज कुमार, मीना, लक्ष्मी चौहान, रणजीत सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...