हरिद्वार, सितम्बर 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तीन की ओर से स्वच्छता पखवाडा अभियान सप्ताह के तीसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतीक्षा, इशिका व मिश्रा, द्वितीय स्थान कनक, टिशा, वंशिका, नेहा और तृतीय स्थान प्रतिक्षा, काजल, सरोज व सांत्वना पुरस्कार लक्ष्मी राधा गुप्ता ने प्राप्त किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता मदान ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता का मकसद सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि जागरूकता बढ़ाना है, ताकि हर नागरिक स्वच्छता के अभियान में सभी सक्रियता के साथ भागीदारी करे। उन्होंने छात्राओं को शपथ दिलाई कि वह अपने घर और आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ व विद्यालय के प्रांगण को भी स्वच्छ रखेगे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमि...