मैनपुरी, नवम्बर 3 -- शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर एकता, देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता के रंगों से सराबोर होता दिखा। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत, विविधता में एकता तथा भारत माता की जय जैसे विषयों पर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 की प्रतिभा, कक्षा 11 की ऋशु और कक्षा 11 की न्यासा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों ने इनकी कलात्मकता, सटीकता और रंगोली में निहित एकता के संदेश की सराहना की। प्रतियोगिता का निर्देशन विद्यालय की कला शिक्षिका शगुफी एवं प्रिया कुमारी द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को ...