जौनपुर, अक्टूबर 19 -- जौनपुर। दीपावली त्योहार के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को सिविल लाइन्स स्थित शकुन्तला सेन्ट्रल एकेडमी में किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। एकेडमी के निदेशक अवनीश शुक्ला ने सभी रंगोलियों का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल ने विभिन्न वर्गों से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की घोषणा की। उप प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव ने बच्चों को निरंतर ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक अशोक शुक्ला, अंजली सिंह, किशन यादव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। नन्हें मुन्नों ने रंगोली बनाकर मोहा मन सतहरिया । दीपोत्सव पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता का आयो...