मुंगेर, अक्टूबर 19 -- तारापुर,निज संवाददाता। पारामाउण्ट एकेडमी परिसर में कक्षा 6 से 10 तक के छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अलग अलग थीम पर रंगोली बनाकर समाज में हो रही अपराध व उससे बचने का संदेश दिया। प्रतिभागियों के द्वारा बनाये गये रंगोली को निर्णायक मंडल ने पुरी बारीकी से देखा और उनके भाव को समझा। तत्पश्चात अपने अपने हिसाब से अंक देते हुए 1 से 3 स्थान पर रहे रहने वाले प्रतिभागियों की घोषणा की। कक्षा 10 की छात्रा सुप्रिया, कल्याणी,अकांक्षा व साथी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत पर पर उकेरी गई रंगोली को प्रथम स्थान, कक्षा 7 की छात्रा आर्या श्रेया,अनन्या व साथी के द्वारा हमारा समाज थीम उकेरी गई रंगोली को दूसरा स्थान, कक्षा 8 की छात्रा श्रुति सिंह,शनाया सिंह के द्वारा मेंटल हेल...