भभुआ, नवम्बर 3 -- प्रतियोगिता में रामगढ़ द्वितीय और भेकास विद्यालय तीसरे स्थान पर विस चुनाव को ले समाहरणालय परिसर में हुई रंगोली प्रतियोगिता (पेज चार) भभुआ, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन एक से बढ़कर एक आकर्षक और ज्ञानोपयोगी गतिविधियां आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें प्रतिभागी छात्राओं ने अपनी कला से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और मतदान के महत्व को समझाकर मतदान कराना है। छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से 'मतदान हमारा अधिकार है, 18 वर्ष पूर्ण होते ही वोट करें', लोकतंत्र में भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को उकेरा। रंगोली में ईवीएम मशीन, स्याही लगी ...