गाजीपुर, नवम्बर 6 -- दिलदारनगर (गाजीपुर)। आदर्श क्लब की ओर से बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रंग बिखेरे कला का प्रदर्शन कर सब का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि जमानियां विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह की ओर से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकिता जायसवाल, द्वितीय स्थान में वैष्णवी गुप्ता तथा गौरी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा प्रतिगोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गया। इस कमेटी ने मुख्य स्थिति को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर उमेश वर्मा, श्रवण गुप्ता ,मंजय वर्मा,अनिल यादव, महिला मोर्चा के तहसील अध्यक्ष शोभा जायस...