गाजीपुर, नवम्बर 6 -- दिलदारनगर। आदर्श क्लब की ओर से माई जी कुटिया पोखरा पर गुरुवार की रात रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमानिया विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अंकिता जायसवाल प्रथम, वैष्णवी गुप्ता द्वितीय और गौरी तृतीय स्थान पर रहीं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उमेश वर्मा, श्रवण गुप्ता, मंजय वर्मा, अनिल यादव, शोभा जायसवाल, अजीत कुमार, अजय गुप्ता, विकास अग्रहरि, सुमित सुशील वर्मा और मंगला प्रसाद गुप्त...