देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर। दीनबंधु उच्च विद्यालय के छात्राओं ने पिछले दिनों मनमोहक रंगोली बनाई थी। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक ओमसत्यम इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिल्म, ड्रामा एंड फाइन आर्ट्स के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने विजेताओं के नामों की घोषण की। जिसमें वर्ग नवम की आस्था कुमारी, उजामा प्रवीण, फेजून निशा एवं करिश्मा कुमारी द्वारा बनाई गई रंगोली को प्रथम स्थान, इसी वर्ग के आकृति कुमारी, इंदु कुमारी एवं अन्नु कुमारी के ग्रुप द्वारा बनाई गई रंगोली को द्वितीय स्थान, जबकि वर्ग नवम की कुमकुम कुमारी, शेखा कुमारी, कल्पना कुमारी एवं खुशी कुमारी तथा वर्ग दशम की शिवानी झा, वर्षा कुमारी, दिव्या कुमारी एवं पूनम घोष के ग्रुप द्वारा बनाई गई रंगोली को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रध...