मऊ, दिसम्बर 21 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश एवं देव दीपावली महोत्सव समिति कोपागंज के संयुक्त तत्वावधान में देव दीपावली पर्व के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को रविवार को कस्बा अंतर्गत स्थित एक स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता महेंद्र कुशवाहा ने सीनियर और जूनियर वर्ग के उन छह प्रतिभागियों को, जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था, उनको प्रमाण पत्र के साथ प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक हजार रुपये की धनराशि प्रदान की। वहीं प्रतियोगिता में शामिल शेष 75 प्रतिभागियों को राज्य ललित कला अकादमी की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सं...