मुंगेर, अक्टूबर 10 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मुंगेर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जिले के हर नागरिक को मतदान के महत्व से अवगत कराना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में मुंगेर जिला प्रशासन एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में सभी प्रखंडों के सामुदायिक संगठनों में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत मुंगेर सदर प्रखंड की विश्वास जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 100 दीदियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता से की गई, जिसमें दीदियों ने रंग-बिरंगी रंगोली के माध्यम से "वोट हमारा अधिकार है" और "पहले मतदान, फिर जलपान" जैसे आकर्षक ...