गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता पूर्वांचल यूथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित नील गगन पूर्वांचल अभियान के तहत गुरुवार को पंत पार्क में पर्यावरण जागरूकता एवं इको ब्रिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुई। इसके बाद छात्रों ने रंगोली और पोस्टर बनाकर पर्यावरण संदेश दिया। प्रशिक्षण में 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और प्लास्टिक कचरे से इको ब्रिक बनाना सीखा। इको ब्रिक प्रशिक्षण का संचालन संगठन के महासचिव अभय सिंह ने किया। उन्होंने छात्रों को व्यावहारिक रूप से इको ब्रिक बनाना सिखाया। अध्यक्ष नारायण दत्त पाठक ने कहा कि नील गगन पूर्वांचल केवल एक पर्यावरणीय अभियान नहीं, बल्कि यह युवाओं का आंदोलन है। संचालन शशि शेखर ने किया, जबकि मंवेंद्र, अंबरिश, प्रिया, अश्वनी, जतिन, हर्...