मऊ, अगस्त 7 -- घोसी। हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत जैश किसान इंटर कालेज बनगावां में गुरुवार को रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस बीच डीआईओएस ने कालेज में पहुंचकर शैक्षणिक कार्य एवं प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। रंगोली प्रतियोगिता में नीतू गौतम, प्रीति, वंदना एवं सिमरन के ग्रुप को प्रथम तथा अमृता, सानिया, निधि एवं शिवानी के ग्रुप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत सीनियर वर्ग में अंशिका यादव को प्रथम, ज्योति को द्वितीय एवं निधि को तृतीय तथा जूनियर वर्ग में ज्योति गुप्ता को प्रथम, पायल को द्वितीय एवं साक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन में शायरो बानो तथा बृजेश गिरि की मुख्य भूमिका र...