हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- हाजीपुर। नि.सं. हाजीपुर सहित सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के द्वारा मतदान के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पोस्टर-बैनर, रंगोली, स्लोगन राइटिंग, मतदान शपथ, रैली चौपाल, चुनावी पाठशाला, रात्रि चौपाल, व एक दीप स्वीप के नाम के माध्यम से टोलों में जाकर जन जागरूकता का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैशाली ने कहा कि स्वीप मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और भारत में मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रम है। यह एक वृहद कार्यक्रम है जो विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों और मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के बारे जानकारी दी जा रही है। ताकि उनकी जागरूकता बढ़ाई जा सके प्रत्येक नागरिक को मतदाता के रूप मे...