गोरखपुर, जनवरी 11 -- गोरखपुर। चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज में डॉ. रामरक्षा पाण्डेय स्मृति में अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता की श्रृंखला में शनिवार को रंगोली, चित्रकला और लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता एवं सांस्कृतिक चेतना का प्रभावशाली परिचय दिया। रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण, व्यक्तिचित्रण (गुरुजी) रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने रंगों और रेखाओं के माध्यम से कल्पनाशीलता एवं सौंदर्यबोध को सजीव किया। रंगोली में प्रथम स्थान अंजली तिवारी, द्वितीय वर्षा कुमारी और काजल कुमारी तृतीय रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवांगी मोदनवाल, द्वितीय अनुश्री साहनी और मोब्बशरा तृतीय रहीं। निर्णायक की भूमिका डॉ. रेखा श्रीवास्तव, डॉ. अपर्णा मिश्रा ने निभाई। वहीं, लो...