बलरामपुर, नवम्बर 20 -- बलरामपुर संवाददाता। मुंबई की सामाजिक संस्था रंगोत्सव से होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की कला प्रतियोगिता सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 317 छात्र शामिल हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स के आठवीं कक्षा के सारिक रेयान ने देश में दूसरा व तीसरे स्थान पर कक्षा तीन के अक्षत सिंह को सफलता मिली है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला प्रतियोगिता में रंगों का चुनाव , ब्रश व दक्षता ,कल्पना व परिपक्वता, लेख कुशलता, रंगों के माध्यम से अभिव्यक्ति शामिल है। राष्ट्रीय स्तर की आयोजित परीक्षा मुंबई की संस्था रंगोत्सव के निर्देशन में आयोजित हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा ,तीसरा स्थान सेंट जेवियर्स के छात्र रेयान सारिक, एवं अक्षत सिंह रहे हैं शंभवी मिश्रा वैष्णवी वर्मा ने फ...