बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- क्षेत्र के जेपी विद्या मंदिर तौमड़ी विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय स्तर की आयोजित रंगोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड, सिल्वर और कांस्य मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता सिंह ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कला हमारे मन और हृदय की भावना को व्यक्त करने की अनोखी प्रतिभा है। प्रतियोगिता का आयोजन 'राष्ट्रीय लेवल आर्ट कम्पटीशन' संगठन मुंबई द्वारा कराया गया था। प्रतियोगिता में 7 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर और 4 कांस्य मेडल उनकी उत्कृष्ट कला कौशल के लिए दिए गए। प्रगति कुमारी को आर्ट्मेरिट अवार्ड जैसे विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रमोद कुमार खरवार, लीना भाटी, जीतेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...