बिजनौर, मई 30 -- बिजनौर। महात्मा विदुर ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जयंती के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने रंगों और कल्पनाशक्ति के माध्यम से नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और सम्मान को उकेरा। रानी अहिल्याबाई होलकर की सामाजिक न्याय, सुशासन और महिला सशक्तिकरण की भावना को समर्पित आयोजन की मुख्य अतिथि संगीता जैन अग्रवाल, सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव का नेतृत्व करने का आह्वान किया। प्राचार्या डॉ. उर्मिला कार्या ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रानी अहिल्याबाई के प्रशासनिक कौशल, धार्मिक सहिष्णुता, और समाज के हर वर्ग के प्रति उनकी करुणा को...