आरा, मार्च 12 -- -अब 17 मार्च को खुलेंगे विवि और कॉलेज आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय बुधवार को रंगों में सराबोर हो गया। विवि के प्रशासनिक भवन, पीजी विभाग और कॉलेजों में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी अबीर-गुलाल से रंगे दिखे। विवि के कतीरा स्थित प्रशासनिक भवन सभागार में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। मौके पर कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी, प्रॉक्टर डॉ लालबाबू सिंह, डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ कुंदन कुमार सिंह, डॉ अवध बिहारी, डॉ किस्मत कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, सहित सभी अधिकारी, पीजी हेड, प्रोफ़ेसर मौजूद रहे। सभी ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर धूमधाम से होली का पर्व मनाया। वीसी प्रो चतुर्वेदी ...