बोकारो, नवम्बर 7 -- डीपीएस बोकारो में अंतर-सदन दृश्यकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रंगों से उन्होंने अपनी रचनात्मक प्रतिभा बिखेरी। किसी ने रंगों से फेस पेंटिंग कर अपनी अंतःभावना चेहरे पर दिखाई, तो किसी ने रंगोली, चित्रकला, मूर्तिकला और फूल-फल व सब्जियों की सजावट के साथ अपने भीतर छिपी प्रतिभा प्रदर्शित की। सीनियर इकाई में प्रतिभागी बच्चों ने हृदयरक्षा, साइबर सुरक्षा,उत्सव, नशामुक्ति, विविधता में एकता, जनजातीय संस्कृति आदि विषयों को अपनी प्रस्तुतियों से प्रदर्शित किया। इंटर हाउस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में केयरिंग हार्ट्स, तो सीनियर वर्ग में साइबर सुरक्षा विषयवस्तु बच्चों ने आकर्षक पोस्टर बनाए। ऑन स्पॉट पेंटिंग में बच्चों ने सेलिब्रेशन (उत्सव) और से नो टू ड्रग्स विषय पर अपने मनोभाव कागज पर उकेरे। रंगोली के जूनियर ...