शामली, मार्च 13 -- शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटरर कालेज में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। पूर्व छात्र परिषद कार्यकारिणी द्वारा संयुक्त रूप से होली मिलन कार्यक्रम बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया मनाया गया। देवाशीष वर्मा ने बताया कि होली रंगों का त्यौहार है। रंगों का अर्थ भौतिक रंगों से नही है अपितु रंगों का वास्तविक अर्थ प्रेम, उल्लास, आपसी मिलन, आपासी सौहार्द है। अतः हमें इन्ही अर्थाे में रंगों का त्यौहार मनाना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल अंकित गोयल ने सभी छात्रों को होली पर्व को प्रेम सौहार्द से मनाने का संदेश दिया। विद्यालय संगीत आचार्य भानू कुमार ने होली के भजनों के माध्यम से पूरे विद्यालय परिसर को भक्तिमय करते हुए सभी छात्रों एवं अतिथियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने बताया कि इस पर्व पर हमें रासायन...