हाथरस, सितम्बर 29 -- हाथरस। शासन और उच्चधिकारियों के निर्देशन में रविवार को खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त टू रणधीर सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व रसायन से रंगे हुए आलू की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम व निगरानी के उद्देश्य से जिले के अलग-अलग स्थानों पर स्थित कोल्ड स्टोरेज एवं आलू मंडियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा टीम द्वारा नवरात्र के त्योहार लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कई दुकानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। टीम द्वारा नवीन सब्ज़ी मंडी, हाथरस, सब्ज़ी मंडी, सिकंदराराऊ, सब्ज़ी मंडी, सादाबाद, भागीरथी कोल्ड स्टोरेज, मढाका, सादाबाद, आरएल शर्मा कोल्ड स्टोरेज, सादाबाद, भगतराम रावलदास कोल्ड स्टोरेज, सादाबाद, श्री हरि कोल्ड स्टोरेज, बरसै, नेत्रावती कोल्ड स्टोरेज, बरसै, ...