गोड्डा, जून 7 -- गोड्डा। ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) की राजमहल परियोजना एक बार फिर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के कारण सुर्खियों में आ गई है। 21 मई 2024 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), धनबाद द्वारा की गई छापेमारी के दौरान परियोजना में कार्यरत मैनेजर परमेश्वर यादव और एक सिविल इंजीनियर को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से बड़ी मात्रा में नकदी एक के पास Rs.2 लाख और दूसरे के पास Rs.25 लाख बरामद की गई थी। प्राथमिक पूछताछ और प्रमाणों के आधार पर उन्हें सीबीआई के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई द्वारा 4 जून को औपचारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार, इस घूसकांड को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भी प्रारंभिक स्तर पर देखा गया था, किंतु बाद म...