मथुरा, नवम्बर 11 -- नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा मंगलवार को महानगर के प्रमुख रंगेश्वर महादेव मंदिर की गली किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए गली को चौड़ा कराया गया। इस गली को दुकानदारों ने दुकानों के चबूतरे, स्लैब और सीढ़ियां और टीन शेड लगाकर अत्यंत संकरा कर दिया था, जिसके चलते दर्शनार्थियों को भारी दिकक्त का सामना करना पड़ रहा था। अभियान के बाद यह गली अब काफी चौड़ी नजर आ रही है। बताते चलें की महानगर की घनी आबादी वाले व व्यस्तम जिला चिकित्सालय बाजार के सामने रंगेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है। इस गली को दुकानदारों ने वर्षों से अवैध अतिक्रमण करते हुए बेहद संकरा कर दिया था। हाल ये था कि दर्शनार्थियों को आम दिनों में यहां से निकलने में भी भारी दिकक्त का सामना करना पड़ रहा था। लगातर मिल रही शिकायतों को देखते हुए महापौर विनोद अग्रवाल व नगर आ...