हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रंगीलो पहाड़ थीम पर वार्षिक उत्सव एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड मेरी मातृभूमि, पंच केदार, मां गंगा की कथा, चिपको आंदोलन, कुमाऊं स्तुति और योगा जैसे विविध आयोजनों से राज्य की समृद्ध परंपराओं को जीवंत रूप दिया। छोलिया, झोड़ा जैसे पारंपरिक लोकनृत्यों, हरेला, इगास, बसंत पंचमी, बैठी-खड़ी होली जैसे पर्वों की झलक ने भी मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगीलो पहाड़ थीम पर आधारित रचनात्मक मॉडल्स, चित्रकला और वैज्ञानिक परियोजनाओं ने कला, विज्ञान और संस्कृति का अनोखा संगम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. यशोधर मठपाल ने कि नई पीढ़ी जब अपनी जड़ों से जुड़ेगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा। इस दौरान नगर आयुक्त परितोष वर्...