समस्तीपुर, अक्टूबर 27 -- रोसड़ा। चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को खरना का अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस अवसर पर व्रतियों ने दिनभर उपवास रखकर संध्या समय छठी मईया को रोटी और खीर का प्रसाद भोग लगाकर उनकी पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात् व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात परिवार के सभी सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया। खरना को लेकर अहले सुबह से हीं शहर में दूध के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुधा दूध काउॅटरों के अलावे विभिन्न स्थानों पर कारोबारियों द्वारा पर्याप्त मात्रा में दूध उपलब्ध करा लिये जाने के कारण दूध की कोई किल्लत नहीं रही। सहजता से सभी लोगों को दूध मांग के अनुकूल उपलब्ध हो गया। रविवार को बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। भीड़ इतनी अधिक थी कि सिनेमा चौक से महावीर चौक एवं महावीर चौक से गुदरी बाजार वाली सड़क में पैदल चलने ...