बाराबंकी, जुलाई 15 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी के आदेश पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को महादेवा स्थित लोधेश्वर धाम मेले में श्रद्धालुओं को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। मेला क्षेत्र में लगभग 10 किग्रा जला हुआ दूषित तेल एवं पांच किग्रा अत्यधिक रंगयुक्त पकौड़े मौके पर ही नष्ट कराये गये। इस दौरान सभी खाद्य कारोबारियों को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ का विक्रय करने एवं हाइजेनिक दशाओं में निर्माण के लिए जागरूक किया गया। खाद्य प्रतिष्ठानों पर फूड सेफ्टी कनेक्ट फार्मेट को चस्पा किया गया है। साथ ही मेले में दुकान लगाने वाले खाद्य कारोबारियों को दुकान नम्बर का आवण्टन किया गया एवं दुकानों पर खाद्य पदार्थों की मूल्य सूची भी चस्पा करायी गयी है । सहायक आयुक्...