मिर्जापुर, मार्च 10 -- चुनार हिन्दुस्तान संवाद। स्वतंत्रा संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगा-रंग समापन सोमवार को हुआ l इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने अपनी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बाध दी l विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वागत गीत,नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक, होली गीत आदि कि मनमोहक प्रस्तुति दी गई। छात्र- छात्राओं ने सात दिनों के शिविर ने संचालित गतिविधियों,कार्यों एवं अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि सुरेंद्र राम विभागाध्यक्ष बीएड काशी विद्यापीठ वाराणसी, प्राचार्या डॉ. माधवी शुक्ला, दीपक कुमार सिंह कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. विद्या सिंह शिविर के सह प्रभारी, डॉ दीप नारायण आदि रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...