दुमका, दिसम्बर 14 -- मसलिया, प्रतिनिधि।उपायुक्त दुमका के निर्देश पर मसलिया बीडीओ अजफर हसनैन ने मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रांगा में आर्थिक रूप से कमजोर दो पैर से दिव्यांग बच्चे शिवम टुडू उम्र 12 एवं एलवन 10 टुडू के विधवा मां को दैनिक उपयोग की कई सामग्री उपलब्ध करा कर तत्काल राहत प्रदान किया है। इस अवसर पर बीडीओ ने दिव्यांग बच्चों की परिवार को पचास किलो चावल, चार साड़ी, छह कम्बल, एक चौकी तथा भारी ठंड को देखते हुए परिवार के सभी सदस्यों के लिए पांच स्वेटर सहित दैनिक उपयोग के कई सामग्री उपलब्ध कराया। इस दौरान बीडीओ ने विकलांग बच्चे की दीदी को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नामांकन, आवास, राशन कार्ड बनवा देने का आश्वासन दिया। वहीं रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास, दिव्यांग बच्चों की प्रमाण पत्र बनवा देने की आश्वासन दिया। वर्तमान में बच...