प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर सुंदरीकरण कराए गए प्रधानाचार्य कक्ष का लोकार्पण भी हुआ। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यालयों को तकनीक से जुड़कर शिक्षा को आगे बढ़ाना होगा, तभी छात्र देश के विकास में योगदान दे सकेंगे। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी में पूरी मेहनत करने की प्रेरणा दी। खेल, पढ़ाई व अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...