बेगुसराय, अप्रैल 28 -- नावकोठी, निज संवाददाता। बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सोमवार को किया गया। बच्चों ने रंगोली, डांस, राइम्स, नाटक, वाद-विवाद आदि कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने की। संचालन तृप्ति कुमारी ने किया। राइम्स में पंकज व अनिरूद्ध झा, नमन आयुषी, सोनाली, सोनाक्षी ने सुन्दर प्रस्तुति दी। वहीं नदी नारे न जाओ श्याम पैयां परू गीत के बोल की प्रस्तुति पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। राधा तेरी चुनरी की प्रस्तुति आकृति कुमारी, बम बम भोले जय शंकर और उसकी टीम, वृंदावन में धूम मचावे वर्ग दो की सभी छात्राएं और चुनरी-चुनरी गीत पर वर्षानी और वैष्णवी ने दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। रंगोली प्रतियोगिता में षष्ठम ...