सिमडेगा, नवम्बर 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कोनबेगी पोढ़ाटोली में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मजदूर नेता राजेश सिंह, विशिष्ट अतिथि के रुप में जिप सदस्य अजय एक्का, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, पंकज टोप्पो, थाना प्रभारी मनोज महली, कमेटी के संरक्षक दीपक लकड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कर किया। मौके पर राजेश सिंह ने कहा कि झारखंड की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक विविधता इस राज्य की असली पहचान है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देते हैं और समाज में एकता एवं जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। अजय एक्का ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द, पर...