सिमडेगा, अगस्त 28 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार की रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख बिपिन पंकज मिंज तथा विशिष्ट अतिथि मुखिया संगीता मिंज, पूर्व मुखिया बंधु मांझी, नरेंद्र बड़ाईक, सुरजन प्रधान, श्रवण सेनापति, उदय बड़ाईक, रामनाथ महतो और बिनोद कुमार ने फीता काटकर किया। प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि भगवान गणेश सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें। कार्यक्रम की शुरुआत नागपुरी कलाकार सुभाष महतो ने गणेश वंदना से की। इसके बाद राउरकेला से आई कलाकार मनीषा लकड़ा ने अपने गीत की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं नागपुरी गायिका सीता देवी और प्रीति मेहर ने अपनी प्रस्तुतियों से जमकर व...