चक्रधरपुर, सितम्बर 13 -- चक्रधरपुर।आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव चक्रधरपुर में शनिवार को शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाएँ तथा बाल सांसद के सदस्यों ने मिलकर केक काटा। तत्पश्यात उनके फ़ोटो पर सभी ने मिलकर माल्यार्पण किया। बच्चों ने सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया। बच्चों के द्वारा भेंट स्वरूप उपहार भी दिए।उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो ने ने बच्चों को शिक्षक दिवस के अवसर पर। प्रकाश डाले तथा बच्चों को आशीर्वचन भी दिए। मंच का संचालन जावेद अहमद तथा धन्यवाद ज्ञापन अशरफ अंसारी ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...