लखनऊ, सितम्बर 22 -- भारत विकास परिषद की लोकमान्य शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह समापन समारोह का आयोजन रविवार शाम को गोमती नगर स्थित उर्दू अकादमी में किया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वहीं 75 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को सम्मानित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद वन्देमातरम् का गायन हुआ। रेखा श्रीवास्तव व अनीता श्रीवास्तव ने गीत प्रस्तुत किया। आर्यमा ने गणेश वन्दना पर सुंदर नृत्य किया। बच्चों का फैंसी ड्रेस शो, समूह नृत्य, लोकगीत, लावणी नृत्य आदि की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद 75 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों आलोक आचार्य, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, मंजू श्रीवास्तव, बृज रानी खत्री को शाल ओढ़ाकर व नारियल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतिभागी सभी बच्चों व बड़ों को ...