पौड़ी, नवम्बर 20 -- नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पौड़ी शरदोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया। विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने रूट मार्च व झांकी निकालकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। स्कूली बच्चों ने झांकियों के माध्यम से स्थानीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। शरदोत्सव के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। गुरुवार को पौड़ी में चार दिवसीय शरदोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया। शहर के नेहरू मोंटेसरी स्कूल, सेंट जेम्स स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, हिल्स इंटरनेशनल, डीएवी इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस, मैसमोर इंटर कॉलेज, राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर, गुरु रामराय पब्लिक स्कूल, भगतराम स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आदि स्कूलों के बच्चों ने शहर में मार्च...