संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीमती शंकरदेई बालिका इंटर कालेज धनघटा के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयप्रकाश दूबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ देश भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयप्रकाश दुबे ने कहा कि स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को आत्मबल प्रदान करते हुए उन्हें मजबूत बनाता है। स्काउट गाइड का प्रतिक्षण प्राप्त करने से छात्र-छात्राओं के भीतर अनुशासन की भावना जागृत होती है जिससे आगे चलकर छात्र देश के प्रति ईमानदार होते हैं। विशिष्ट अतिथि विद्यालय...