संभल, फरवरी 7 -- जीके सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र व छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्रों ने कक्षा 12 के छात्रों का टीका कर और मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया। इसके बाद छात्रों ने सुंदर संगीत और नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं और कई प्रकार के खेलों से उनका मनोरंजन किया गया विजयी छात्र व छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया। स्कूल के तरफ से कक्षा १२ के सभी छात्रों को उपहार भेंट किए गए। इस दौरान स्कूल प्रबंधक मनोज गुप्ता व योजना गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...