प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 22 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम भरत राम यादव ने दीप प्रज्जवलन और भगवान श्रीगणेश और लक्ष्मी का पूजन करके किया। मां सरस्वती वंदना से मंच संभालने वाले छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत, नृत्य के साथ ही देश भक्ति पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। फौजियों के गीत संदेशे आते हैं के बीच हमले में मारे जाने वाले सैनिकों के तिरंगे में लिपटे शव को देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए एसडीएम ने कहा किसी भी क्षेत्र में लगन और मेहनत से ही सफलता मिलती है। इसलिए मेहनत और ईमानदारी के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। अध्यक्षता संस्थापक लालजी मिश्रा, संचालन प्रिसिंप...