गोंडा, अप्रैल 9 -- नवाबगंज, संवाददाता। ब्लाक संसाधन केंद्र नगवा में मंगलवार को‌ मां, बेटी, अभिवावक एवं कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ हर्षित पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में सीओ तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह भी मौजूद रहे। शुरुआत बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई उसके बाद रिजल्ट वितरण और मेधावी बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। सीओ ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी आदि कार्य क्षेत्रों में कार्यरत युवतियों , छात्राओं और महिलाओं को अब मुखर होना पड़ेगा। उनके कार्य क्षेत्र, परिवार अथवा किसी चौराहे पर यदि उन्हें कोई समस्या अथवा असहजता हो रही है तो उसे मन में ना रखें बल्कि एक-दूसरे से, परिवार में अथवा पुलिस से साझा करें। पुलिस महिलाओ...