आगरा, मई 3 -- आर्मी पब्लिक स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का शनिवार को उत्साह एवं धूमधाम के साथ समापन हुआ। विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों और नाटकों से सभी का दिल जीत लिया। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्मी पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर नवीन कुमार और विशिष्ट अतिथि अंजू सिरोहा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा अधिकारी कर्नल संजय सिंह भी मौजूद रहे। इसके बाद गणेश वंदना की प्रस्तुति हुई। प्रधानाचार्या डॉ. रुपाली गुप्ता ने वर्ष भर की गतिविधियों और उपलब्धियों पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। मुख्य अतिथि ने मेधावी व...