विकासनगर, अक्टूबर 16 -- केंद्रीय संचार ब्यूरो और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देहरादून प्रभाग के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव को स्वच्छोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगितों के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में ग्राम प्रधान मैलोत राहुल तोमर, भारतीय सूचना ब्यूरो के नोडल अधिकारी नत्थी सिंह नयाल, सहायक नोडल अधिकारी हेमंत चंदेल आदि ने दीप जलाकर किया। छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना, महासू देव वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए। भारतीय सूचना ब्यूरो के कलाकारों एवं विद्यार्थियों ने पर्यावरण एवं स्थानीय लोक संस्कृति आधारित रंगारंग प्रस्तुति दी। स्वच्छोत्सव के पहले दिन विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चला...