गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित शिप्रा मॉल में बुधवार को उत्तराखंड महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति की ओर से होने वाला यह आयोजन इस बार पांच दिन चलेगा। समिति हर साल समाज के लोगों को जोड़ने और उत्तराखंड की संस्कृति से युवाओं को रूबरू कराने के लिए मेला आयोजित करती है। समिति के अध्यक्ष सागर रावत ने बताया कि मेला प्रांगण में बने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ हुआ। पूर्व महापौर आशा शर्मा, विजय रावत समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। गणेश वंदना के बाद छोटे बच्चों ने सैनिकों की वेशभूषा में देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। ग्रुप डांस के जरिये भी बच्चों ने लोगों की तालियां बटोरीं और फिर उत्तराखंड के लोक गीतकारों ने अपने गानों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर...