मेरठ, जनवरी 20 -- खिर्वा जलालपुर गांव स्थित तेज पब्लिक स्कूल में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ. टीपी सिंह, एडवाइजर सुभाष चंद नलवा, प्रधानाचार्य डॉ. नीतू सिंह, कृषि विशेषज्ञ हरेंद्र चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद हवन हुआ। तत्पश्चात कक्षा 11 के छात्रों द्वारा अपने सीनियर साथियों को रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजक खेलों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने देश की संस्कृति के रंग बिखेरे। प्रबंध निदेशक ने बच्चों से लगन और कड़ी मेहनत से सफलता के उच्च शिखर तक पहुंचने की बात कही। एडवाइजर एससी नलवा, प्रधानाचार्या डॉ. नीतू सिंह ने छात्रों से भविष्य में अपने माता पिता, स्...