बदायूं, अक्टूबर 16 -- 16 सितंबर से शुरू हुये श्रीरामलीला महोत्सव कार्यक्रम देरशाम रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है। श्रीरामलीला महोत्सव में तमाम लीला मंचन के आयोजन कराये गये। वहीं रामलीला मेला चल रहा है और आगामी कई दिनों तक मेला चलेगा। इसी बीच श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कराकर महोत्सव का समापन कर दिया है। जिसमें पहुंचे अतिथियों का कमेटी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार की शाम को शहर के गांधी मैदान में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव में समापन कार्यक्रम काफी धूमधाम से किया गया। यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता व सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे। यहां कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं ने श्रीरामलीला महोत्सव के मंच पर रंगारंग कार्यक्रम आ...