बोकारो, मई 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को सेक्टर 12 स्थित प्लस टू हाई स्कूल में एल्यूमिनी मीट समागम का आयोजन किया गया। कार्य्रकम की शुरुआत देश विदेश से जुटे 1994 बैच के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में अतिथियों का स्वागत कर किया। अतिथि के तौर पर पहुंचे तात्कालिन शिक्षक इस दौरान काफी भावुक नजर आए। शिक्षको का कहना था कि 1994 बैच के छात्रो ने शानदार आयोजन को यादगार बनाया है। उन्होंने पारपंरिक मुल्यों को आज भी नहीं भूला। उनकी अनुशान आज भी झलकती है। वहीं पूर्ववर्ती छात्र-छात्रों ने मंच के माध्यम से अपने पुराने दिनों को याद साझा किए। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ज्योत्सना आनंद व नेपाल से पहुंचे विवेक कुमार शर्मा ने मंच का संचालन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कविता व नृत्य के माध्यम से छात्रों ने समा बांधा। दुबई से आए योग...