बोकारो, अगस्त 16 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार तथा आस-पास के क्षेत्रों में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में अलग -अलग समारोह आयोजित कर व रंगारंग कार्यक्रम के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर शान के साथ लहराया तिरंगा। विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गयी। इस अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख शारदा देवी, स्वतंत्रता सेनानी पार्क में सीओ अशोक राम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज, कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक रंजय कुमार सिंह, जिला परिषद व्यापार परिसर में जिप सदस्य प्रहलाद महतो, राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक भागीरथ प्रसाद बक्शी, आजसू के प्रधान कार्यालय में पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, झामुमो के प्रधान कार्यालय में पूर्व विधायक बबीता देवी...