विकासनगर, अक्टूबर 4 -- कालसी, संवाददाता। दशहरे के अवसर पर लखवाड़ में तरुण संघ खत लखवाड़ की ओर से आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। समापन पर हिमाचली लोक गायक सुरेश शर्मा, विनोद राटां और शबनम के गीतों पर लोग झूम उठे। दो दिन तक चली प्रतियोगिता के वॉलीबॉल ओपन मुकाबले में संदीप क्लब भूड़ प्रथम और शिवा क्लब छरबा दूसरे स्थान पर रहा। वॉलीबॉल में प्रथम स्थान ग्राम मदर्सू और द्वितीय स्थान ग्राम खाड़ी ने प्राप्त किया। कबड्डी में प्रथम ग्राम टीपोऊ व द्वितीय स्थान ग्राम गोथान की टीम रही। समापन पर हिमाचली लोक गायकों सुरेश शर्मा के गीत गोरा गोरा मुखड़ा तेरा देखिये हुआ जीवणा हराम बामणिये...और विनोद राटां ने तू तो बसी रही मेरे दिलों दी...गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अभिष...