जमशेदपुर, जून 16 -- झारखंड राज कबड्डी संघ के द्वारा चार दिवसीय झारखंड कबड्डी लीग मोराबादी मंदिर मैदान कार्यक्रम के बीच शुरू हुआ। अतिथियों का स्वागत झारखंड राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन रावत और महासचिव संजय कुमार झा ने किया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष हरीश कुमार ने की। इस मौके पर अतिथि डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, कुणाल अजमानी, बबलू मुंडा, डॉ मनोज कुमार, प्रोफेसर मुकुंद मेहता प्रोफेसर अरुण सिंह, अजय झा, गोविंद झा, अविनाश देव उपस्थित थे। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में तिलका मांझी वॉरियर्स ने शेख भिखारी को 19 अंको से पराजित किया। तिलकामांझी की टीम ने 62 अंक अर्जित किया वहीं से शेख भिखारी 43 अंक अर्जित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...